डॉ .सी.वी. रामन यूनिवर्सिटी खंडवा में 1 अगस्त 2024 को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित
शिक्षक स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद चौबे "वनमाली" जी का ११३वा जन्म दिवस
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत कामधेनु स्कूल ऑफ डेरी साइंस द्वारा गौ पूजन से हुई ।
जिसमें विश्वविद्यालय एवं वनमली सृजनपीठ
खंडवा के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही ।
साथ ही ऋषि पाराशर कृषि अध्ययनशाला द्वारा 113 फलदार वृक्षारोपण भी किये गये ।
महर्षी करवे मानविकी,
उदार कला एवं
भाषा अध्ययन शाला द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य भविष्य में उदार कला विभाग का शुभारंभ था।
वनमाली स्कूल ऑफ़ एजूकेशन के द्वारा वनमाली उदयीमान शिक्षक सम्मान प्रदान किया
गया एवं वनमाली जी द्वारा लिखित कहानी का
नाट्य प्रस्तुतिकरण और पावस गीत की भी प्रस्तुतियां दी गई।
महर्षि चरक स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एवं एम एल श्रॉफ स्कूल ऑफ फार्मेसी द्वारा
स्कूली छात्राओं के रक्त परीक्षण शिविर का अयोजन भी किया गया जिसमे 113 स्कूली छात्राओं का रक्त परीक्षण
कर हिमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच की गई।
साथ ही वनमाली स्टुडियो द्वारा आओ वनमली जी को जाने वार्ता का आयोजन किया गया
जिसमे वनमाली जी की स्मृतियां याद की गई
सायकालीन कार्यक्रम शहर स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमे युवा कलाकारों को वनमाली सृजन पीठ के युवा सृजनकर्ता को सदस्यता प्रदान की गई एवं वनमली सृजनपीठ के युवा मंच का निर्माण किया गया।