Rawe Induction
डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय में 21/08/2024
को RAWE induction कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिसमें RAWE कोऑर्डिनेटर प्रो. सचिन यादव और
प्रो. उमेश शर्मा ने रावे की पूर्ण जानकारी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को
दी। RAWE induction
program के दौरान 60 छात्र उपस्थित थे।
रावे के 26 विद्यार्थियों को बुरहानपुर कृषि
विज्ञान केन्द्र तथा 81 विद्यार्थियों को हरदा में नर्मदा ट्रस्ट वेली के नेतृत्व में प्रशिक्षण कराया जायेगा।
रावे के दौरान विद्यार्थियों को छ: महीने गांव में रहना पड़ेगा, किसानों के साथ कार्य करना पड़ेगा
एवं ग्रामीण कार्य का अनुभव प्राप्त करना होगा।