Alumni Meet

Event Time & Date - Sat, August 31,2024

डॉ. सी. वी. रामन विश्वविद्यालय खण्डवा में पूर्व छात्रों की बैठक संपन्न

 

डॉ. सी. वी. रामन विश्वविद्यालय खण्डवा में दिनांक - 31/08/2024 को पूर्व छात्रों के लिए बैठक का आयोजन किया|

कार्यक्रम की शुरुआत  कुलगुरु डॉ. अरुण आर जोशी, प्रति कुलगुरु डॉ. शहजाद कुरैशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। सर्वप्रथम पूर्व छात्रो का फूलमाला पहना कर छात्र परिषद् द्वारा सम्मान और अभिवादन किया गया | अभिवादन के पश्चात् विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अभिलेश कोचले द्वारा पूर्व छात्रों को “रामन पूर्व छात्र संगठन” के गठन की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं कुलगुरु डॉ. अरुण जोशी द्वारा सम्पादित पूर्व छात्र संगठन की नीति का वाचन किया गया ।कुलगुरु डॉ. अरुण जोशी ने पूर्व छात्र संगठन की उपयोगिता एवं महत्त्व के बारे में छात्रों को विस्तार से समझाया, प्रति कुलगुरु डॉ. शहजाद कुरैशी द्वारा पूर्व छात्रों को संगठित हो कर कार्य करने की क्षमता और महत्त्व को परिभाषित किया गया । तत्पश्चात पूर्व छात्रों में से 17 प्रमोटर्स का चयन ध्वनिमत से किया गया । इन्ही में से संचालक मंडल एवं रामन पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, एवं सचिव का चयन किया जाएगा ।

कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अभिलेश कोचले, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर वेदवती पाल, छात्र परिषद के सदस्य तेजस, यशस्वी एवं अन्य सदस्यों  के द्वारा किया गया, विशेष सहयोग छात्र परिषद सलाहकार डॉ. स्वाति पाठक का रहा |

कुलसचिव रवि चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया गया।


      

 

Apply Now Enquiry Now WhatApp Now