कैडेट अक्शा सिद्दीकी के द्वारा भारत के सबसे बड़े 33वें अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता

कैडेट अक्शा सिद्दीकी के द्वारा भारत के सबसे बड़े 33वें अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता त्रिवेंद्रमपुरम, केरेला में 3 नवंबर से 12 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के एन.सी.सी. कैडेट्स शूटर्स एवं अन्य शूटर्स द्वारा भी भाग लिया जाएगा। 36 एम.पी. बटालियन एन.सी.सी. खंडवा , इंदौर ग्रुप का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह ऐतिहासिक क्षण है जब किसी एन.सी.सी. कैडेट का चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि विश्वविद्यालय एवं 36 एमपी बटालियन एनसीसी खंडवा, इंदौर ग्रुप के लिए अत्यधिक गर्व का विषय है।


Apply Now Enquiry Now WhatApp Now